#Pokharan #IAF #Rajasthan
रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारतीय वायु सेना 7 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर की पोकरण रेंज में 'वायु शक्ति अभ्यास' करेगी। इसमें 148 विमान अपना युद्ध कौशल दिखाएंगे। वायु सेना के अभ्यास में पहली बार अत्याधुनिक विमान राफेल भी शामिल होगा। वायु सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभ्यास के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। भारतीय वायुसेना हर तीन साल में पोकरण रेंज में वायु शक्ति अभ्यास का आयोजन करती है।